संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक बुलाई।
सत्राहवे लोकसभा के प्रथम शीतकालीन सत्र जो १८ नवंबर से प्रारम्भ होकर १३ दिसंबर तक चलेगा के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोक सभा के सुगम संचालन हेतु सभी दलों की बैठक १६ दिसंबर को बुला ली।
इस सत्र में कई विधेयक के साथ नागरिक संशोधन विधेयक पेश होने की उम्मीद है, जिसका विरोध विपक्ष पूरे दमखम से करेगा। इस विधेयक में गैर मुस्लिम विदेशियों को नागरिकता देना है।