<no title>थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत भीषण जाम

® 


थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत भीषण जाम


एसएसपी कलानिधि नैथानी लखनऊ के ट्रैफिक व्यवस्था  सुधार को लेकर सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी हाईवे पर भीषण जाम


थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत दुबग्गा पेट्रोल पंप से लेकर बालागंज चौराहे तक भीषण जाम एरा हॉस्पिटल के निकट अमरपाली पुलिस चौकी के सामने तिराहे पर पुलिस की मौजूदगी ना होने के कारण लगा भीषण जाम ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर थाना ठाकुरगंज पुलिस नाकाम राहगीरों की मुश्किल बढ़ी आड़ी तिरछी गाड़ियां के कारण लगता है जाम पुलिस देखकर भी करती है अनदेखी अमरपाली पुलिस चौकी के अधिकारी गणों के ना होने के कारण लगा भीषण जाम इतना लंबा जाम शायद पहले कभी ना लगा हो थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत रेग रेग  के चल रही है गाड़ियां ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त