मुरादाबाद: CO पर गंभीर आरोप लगाने वाला दरोगा निलंबित, विभागीय जांच भी होगी
आईजी रेंज (IG Range) रमित शर्मा (Ramit Sharma) ने एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के बाद दरोगा को निलंबित (Suspended) कर दिया है. वहीं मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में सीओ (CO) - दरोगा (SI) विवाद में वीडियो वायरल (Viral Video) करने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें आरोप है कि सचिन दयाल ने वीडियो वायरल कर सीओ को गोली मारने की धमकी दी थी.
आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया है.
वहीं मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
दारोगा सचिन दयाल ने मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय के सामने रोते हुए मीडिया से कहा कि उनकी रिजर्व पुलिस लाइन में तैनाती थी.
तब उसकी गाड़ी टकराने पर सीओ देवेन्द्र यादव ने उसे जातिसूचक शब्दों से सार्वजनिक स्थान पर अपमानित किया.
साथ ही देख लेने की धमकी भी दी.
*गाड़ी टकरा गई थी*
सचिन दयाल के मुताबिक, वो विभागीय कागजात लेकर पुलिस लाइन गया था. वहां से जाते समय उसकी गाड़ी सीओ की गाड़ी से टकरा गई.
इसके बाद सीओ ने जातिसूचक शब्द बोलकर उसे अपमानित किया. ऐसे में वो मानसिक रूप से परेशान है.
दरोगा ने आज एसपी देहात के सामने पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई. वह अपने साथ घटित घटना के बारे में बताते एसपी के सामने ही रो पड़ा.