मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम ने आज आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लखनऊ शहरी क्षेत्र में कोई भी गाय/भैंस का तबेला नही चलना चाहिए। आवारा घूम रहे पशुओं को निराश्रित गोवंश स्थलों में भेजे। सी0डी0ओ0 अपने जनपद के बड़े गोवंश स्थलों का स्वंय निरीक्षण करें तथा इसे और बेहतर बनाये। बड़े गोवंश स्थल पर पशुओं के पोषण हेतु चरी, नेपियर घास, बरसीम आदि भी उगाये पशुओं को भूख, ढड़ व बीमारी से बचाये। छाया हेतु पशुओं के शेड (छप्पर) को फायर प्रूफ बनाये इसके लिए जागरूकता बढ़ाये। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में भी आवारा पशु न दिखे ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, कोटेदार आदि एक-दो पशुओं को एडाप्ट करें। आयुक्त श्री मुकेश मेश्राम ने कहा कि मण्डल के किसी भी जनपद में पराली जलाने की घटना हेतु सख्त कार्यवाही करे तथा जागरूकता भी बढ़ायें। जल संरक्षण, गोसंरक्षण को सुरक्षित करे। पात्र गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये तथा उनका एक साल में 05 लाख रूपये तक का इलाज बड़े अस्पतालों में निःशुल्क कराये। लखनऊ जनपद व मण्डल अच्छे टाप टेन जनपद व मण्डल में रहे, खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र लोगों के राशन कार्ड बने। किसानों के प्रति संवेदन शीलता बढ़ाये तथा उनका धान समर्थन मूल्य पर क्रय हो उनका किसी प्रकार का उत्पीड़न न हो, निर्देशों का उल्लंघन करने वाले केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मण्डल के सभी जनपदों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण हो गया है और उनका प्रयोग हो रहा है कि नही इसके साथ ग्राम स्तर पर रह रहे अधिकारी/कर्मचारी इन शौचालयों का प्रयोग कर रहे है कि नही इसकी रिपोर्ट दें। महिलाओं के इज्जत व सम्मान हेतु स्वच्छ शौचालय बनाये व उसका उपयोग हो। प्रधानमंत्री आवास योजना में बिना किसी का पक्ष लिए पार्टी बन्दी, पक्ष लिए कैसे सही पक्की छत विहीन लाभार्थी का चयन करें। सी0डी0ओं0 इस पर विशेष ध्यान दें तथा मा0 मुख्यमंत्री की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के चयन व जागरूकता के लिए खुली बैठक करे।
कमिश्नर श्री मेश्राम ने कहा कि 30 नवम्बर तक सभी विधालयों में स्वेटर का वितरण हो जाये तथा कोई भी बच्चा बिना जूते पहने विधालय न आये। पर्यटकों के लिये दुधवा व नैमिष्रायण की सड़कों को ठीक करा लिया जाये जिससे वह सुखद अनुभव लेकर जायें। सामूहिक विवाह योजना एक अच्छी योजना है इससे गरीब लोगों को राहत बाल विवाह व दहेज पर रोक लगती है। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना एक अच्छी योजना है इसका भी बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करे। इसके साथ ही आशाओं के मानदेय का समय से भुगतान करे। बैठक में वृक्षारोपण समेत अन्य प्रमुख विभागों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सी0डी0ओ0 लखनऊ मनीष बंसल, संयुक्त विकास आयुक्त श्री कृष्ण त्रिपाठी व मण्डल के अन्य जनपदों के सी0डी0ओ0 समेत सम्बन्धित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम ने आज आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि लखनऊ शहरी क्षेत्र में कोई भी गाय/भैंस का तबेला नही चलना चाहिए