लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ बाराबंकी जिले में चल रहे है डग्गामार वाहन
यातायात नियमों को ताक पर रखकर बाराबंकी जिले के लगभग सभी मार्गों पर डग्गामार वाहनों का बेखौफ संचालन हो रहा है। रोडवेज बसों की कमी के चलते यह डग्गामार प्राइवेट वाहन सवारियों से मनमानी वसूली करते हैं और बेतरतीब ढंग से यात्रियों को बैठाकर उनकी जान से खिलवाड़ करते हैं। सरकारी वाहनों की कमी के चलते लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर हैं। इसी का फायदा उठाकर डग्गामार वाहन सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे है। इन वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं। मनमाने ढंग से किराया लेने के साथ ही वाहन चालक लोगों को गाड़ी के बाहर लटकाकर भी चलने से गुरेज नहीं करते। इसके चलते दुर्घटना की बराबर आशंका बनी रहती है।
वहीं जब इस मामले में बाराबंकी के एएसपी आरएस गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले का पुलिस-प्रशासन लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ रोडवेज के एआरएम आरएस वर्मा भी इन डग्गामार वाहनों के सामने सरकारी बसों की कमी की बात कह रहे हैं। जल्द ही इनसे जनता को निजात मिल जाएगी। एआरटीओ पंकज सिंह का कहना है कि विभाग ऐसे डग्गामार वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिले में जो भी ऐसे महान बचे हुए हैं उनके खिलाफ भी जल्द से जल्द सख्त एक्शन लिया जाएगा। हम लोग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।