अयोध्या
6 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंग रेप व हत्या के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा।
स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा।प्रकाश में आए 2 आरोपियों की अलग हुई पत्रावली, हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर पर है दोनों आरोपी।
आरोपी संतोष नट व तेजपाल नट को हुई फांसी की सजा अलग अलग धाराओं में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा। 302 में फांसी की सजा, पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना। 376a व 376 डी में उम्र कैद और 25-25 हज़ार का जुर्माना। धारा 377 में उम्र कैद 25 -25 हज़ार रुपये का जुर्माना।धारा 201 में 7 साल साल की सजा, 10-10 हज़ार रुपये का जुर्माना।मृतिका मासूम के परिजनों को मिलेगी जुर्माने की आधी राशि। 11 नवंबर 2014 को शाम 6:00 बजे दोनों आरोपियों ने गैंग रेप के बाद मासूम की कर दी थी हत्या।
कोतवाली बीकापुर के भोजई का पुरवा चौरे चंदौली गांव का मामला।